बिहार विधानसभा में महिलाओं पर दिए अपने विवादित बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो माफी मांग ली है, लेकिन इस पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर आरजेडी-जेडीयू की ओर से नीतीश का बचाव किया जा रहा है तो वहीं पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के सभी नेता नीतीश को घेर रहे हैं. दिल्ली से बीजेपी सांसद और कलाकार मनोज तिवारी ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा है.
मनोज तिवारी ने कहा, विधानसभा में नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर अमर्यादित बात की है. वो बातें सुनकर ऐसा लगता है कि नीतीश जी आजकल कोई गंदी फिल्में देखकर सो रहे हैं और जाग रहे हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा, “हमने साल 2004 से नीतीश जी को समर्थन करना शुरू किया था. उनको सीएम बनाने के लिए आर्टिस्ट के रूप में हमने कमर कसके उनके लिए प्रचार किया था. जंगलराज हटाना था. जब बीजेपी छोड़कर जब गए तो भी हम कहते थे कि हम नीतीश जी पर नहीं बोलेंगे. लेकिन जो उन्होंने अमर्यादित बात करी है हमारी महिलाओं, माताओं-बहनों को लेकर, सदन के फ्लोर पर. वो बातें सुनकर ऐसा लगता है कि नीतीश जी आजकल कोई गंदी फिल्में देखकर सो रहे हैं, जाग रहे हैं.”
मनोज तिवारी ने कहा, “नीतीश जी को पता ही नहीं कि उन्होंने क्या-क्या बोल दिया. उन्होंने सदन की मर्यादा को तार-तार कर दिया. पहले वह महिला के हिमायती होते थे, लेकिन जो शब्द, जो हाथों के इशारे. मैं पहली ये बोलने के लिए विवश हुआ हूं कि नीतीश जी आरजेडी के साथ जाने के बाद शायद आपका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. ये नीतीश कुमार, वो नीतीश जी हैं ही नहीं, जो बीजेपी के साथ थे.”
स्मृति ईरानी का नीतीश पर हमला
एमपी में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार विधानसभा उनकी अभद्र टिप्पणी की साक्षी बनी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मुझे इस बात का खेद है और बेहद आक्रोश है, लेकिन अबतक इंडिया एलाइंस ने इस मामले पर कोई भी बयान नहीं दिया. नीतीश कुमार ने इंडिया एलायंस के संस्कारों का परिचय दिया है. क्यों बार-बार महिलाओं के चरित्र और जीवन शैली पर घटिया बातें की जाती हैं. क्यों ऐसे बयानों पर कांग्रेस को सांप सूंघ जाता है.
नीतीश कुमार ने क्या कहा?
बिहार विधानसभा में मंगलवार को बोलते हुए नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण सिद्धांत को समझाया. नीतीश ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा ने राज्य में जनसंख्या को नियंत्रित करने में मदद की है. लेकिन जब उन्होंने इस पर विस्तार से बोलना शुरू किया, तो हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने कहा, ‘शादी के बाद पुरुष पत्नी से यौन संबंध बनाने को बोलते हैं. लेकिन जैसा कि हमने बिहार की महिलाओं को शिक्षित किया है, वो सही समय पर अपने पति को ऐसा करने से रोक लेती हैं. जिसके कारण बिहार की जनसंख्या नियंत्रण में है.’
नीतीश ने विधानसभा में मांगी माफी
नीतीश के बयान के बाद इतना हंगामा हुआ कि उन्होंने विधानसभा सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए ही माफी मांग ली और उसके बाद जब सत्र शुरू हुआ तो विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया. इस दौरान नीतीश ने कहा कि मेरे बयान से जो भी आहत हुए हों तो उनसे माफी मांगता हूं.
Source : Aaj Tak