छठ को लेकर 19 नवंबर की शाम और 20 नवंबर की सुबह के लिए ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया गया है। इसके तहत अखाड़ाघाट से पहले देना बैंक के पास ड्रॉप गेट बनेगा।
संध्या अर्घ्य पर शाम तीन बजे से अखाड़ाघाट पुल से देना बैंक तक किसी तरह की गाड़ियां प्रवेश नहीं करेंगी। यह इलाका नो व्हिकल जोन रहेगा। लोगों को अपनी कार व गाड़ियां देना बैंक के सामने खाली सरकारी जमीन और पुल से पहले घाट के पुराना स्टैंड में पार्क करनी होगी। अर्घ्य को लेकर सिकंदरपुर नाका से लकड़ीढाई चौक के बीच बांध रोड पर कोई वाहन नहीं चलेगा। छठ घाट जाने वाले रास्तों पर कोई गाड़ी पार्क नहीं होगी।
एसडीओ पूर्वी ने रूट प्लान जारी करते हुए ट्रैफिक थानेदार के साथ शहरी इलाके के सभी थानाध्यक्षों और मुशहरी सीओ क्रियान्वयन का निर्देश दिया है। शहरी इलाके के सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में सघन गश्ती की व्यवस्था करने, यातायात और विधि-व्यवस्था पर नजर बनाए रखने की हिदायत दी गई है।
यहां बनेंगे ड्रॉप गेट, होगी बैरिकेडिंग
● अखाड़ाघाट से पहले देना बैंक के पास मेन रोड पर और जीरोमाइल की ओर से अखाड़ाघाट पुल से पहले ड्रॉप गेट बनेगा। शाम तीन बजे से वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
● अखाड़ाघाट बांध रोड पर भी सिकंदरपुर से लकड़ीढाई तक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। इस रास्ते पर घाट तक अर्घ्य का सामान ठेला से ले जाने की छूट मिलेगी।
● साहू पोखर पर भी छठ के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। यहां भी पोखर के चारों ओर 500 मीटर पहले ही वाहनों को सड़क किनारे चौड़ी जगह देखकर खड़ी करनी है।
● पड़ाव पोखर घाट तक जाने के लिए आमगोला पुल के पास ड्रॉप गेट बनेगा। यहां मेन रोड से पोखर की ओर अर्घ्य के समय सभी तरह की गाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
प्रमुख घाटों के पास वैकल्पिक स्थल
● अखाड़ा घाट पर आने वाले अपनी गाड़ी देना बैंक के सामने खाली सरकारी जमीन पर पार्क करेंगे।
● सीढ़ी घाट के लिए सिकंदरपुर स्टेडियम में गाड़ी पार्क करनी होगी, इसके आगे पैदल ही जाना है।
● साहू पोखर आने वाले पोखर से पांच सौ मीटर पहले कही भी चौड़ी सड़क देख गाड़ी पार्क कर सकेंगे।
● पड़ाव पोखर घाट पर आने वाले ओरिएंट क्लब मैदान में गाड़ी पार्क कर पैदल ही पोखर तक जाएंगे।
● मोतीझील पोखर घाट के लिए मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे गाड़ी पार्क करने की व्यवस्था की गई।
● रामदयालु कॉलेज के पोखर जाने वाले कॉलेज के मैदान में वाहन लगाएंगे।
Source : Hindustan