करमचट थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव के पास सोमवार की दोपहर फकिराना ताल (तालाब)में डूबने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में शिक्षक सुशील कुमार की तीन बेटियां अनुप्रिया कुमारी, अंशु प्रिया, मधु प्रिया, शिक्षक के छोटे भाई अमरेंद्र कुमार की बेटी अपूर्वा सोनी व 10 वर्षीय भगिना अमन शामिल हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांच बच्चों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक सुशील की बहन विभा देवी (मृतक अमन की मां) खेत में धान का झरंगा काटने गई थी। बच्चे उसके पीछे-पीछे चले गए व ताल के पास खेलने लगे। उसे पता नहीं चला कि बच्चे आए हैं। बच्चे ताल के उत्तर में खेल रहे थे। इस दौरान सभी बच्चे नहाने के लिए ताल में चले गए। ताल की ओर युवक दीपक कुमार शौच के लिए गया था। उसकी नजर ताल के तट पर बैठकर रो रहे अंकित पर पड़ी। दीपक ने पूछा तो उसने बताया कि दीदी डूब गई है। दीपक ने शोर मचाया तो लोग पहुंचे व बच्चों को बाहर निकाला। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD