बिहार में हुई शिक्षकों की बहाली में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के युवाओं को नौकरी मिली। वहीं इसे लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है।
दरअसल दरभंगा में नोनिया समाज महासम्मेलन में शामिल होने पहुंचे तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में जो बाबा मुख्यमंत्री है वे वहां के युवाओं से घंटी बजवा रहे हैं। इस वजह से वहां के युवाओं को नौकरी के लिए बिहार आना पड़ रहा है। इस मौके पर पीएचईडी मंत्री ललित यादव, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मंत्री अनिता देवी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
अपने संबोधन में तेजस्वी ने भाजपा को सबसे बड़का झूठा पार्टी बताया और कहा कि यह पार्टी सिर्फ लड़ाई और दंगा-फसाद करता है। उत्तर प्रदेश के लोग कहते है कि वहां के मुख्यमंत्री जो बाबा है वो सिर्फ घंटी बजवा रहे। यहीं वजह है कि नौकरी लेने बिहार आना पड़ रहा है। घंटी बजाने से पेट भरने वाला है क्या? आप सब लोग इनकी अपवाहों पर मत रहिए। मंदिर और मस्जिद से पेट नही भरता है।