नालंदा जिले के पावापुरी मेडिकल कॉलेज के 4 डॉक्टर्स पर छात्राओं ने छेड़खानी और गंदी बात करने का सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। छात्राओं का आरोप है कि परीक्षा में नंबर बढ़ाने को लेकर मेडिकल टीचर्स ने अश्लीलता की। छात्रा का आरोप है कि बुधवार की शाम चार चिकित्सकों ने उसे मिलने के लिए बुलाया। एकांत पाकर उसके साथ गलत हरकत की।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

छात्रा का कहना है कि उसके साथ दो अन्य छात्राओं के साथ भी छेड़खानी की गयी। इस आरोप से अस्पताल प्रशासन हैरान है। चर्चा यह भी चल रही है कि छात्रा परीक्षा में फेल हो गयी है। पास होने के लिए शिक्षकों पर दवाब बनाने के प्रयास में यह आरोप लगाया गया है।

छात्राओं ने बता कि परीक्षा पास करने और नंबर बढ़ाने की बात कहकर बाथरुम की ओर चलने को कहा। यही नहीं एक छात्रा ने बताया कि उससे टीचर ने कहा तुम पास होना चाहती हो, या फेल। मैं तुमको टॉप करा दूंगा। लेकिन तुम मेरे लिए क्या करोगी। हम से प्यार करोगी… जो बोलेंगे वो करोगी। फोन पर बातें करोगी। छात्रा के इन आरोपों के बाद कॉलेज में हंगामा मच गया।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

पावापुरी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बुधवार की रात परिसर में जमकर बवाल किया। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। पारा मेडिकल की एक छात्रा ने शिक्षक चिकित्सक पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। इसी से छात्र नाराज थे। हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस व अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करवाया।

गुरुवार को छात्रों ने डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। डीएम ने कहा कि निगरानी समिति जांच करेगी। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम, रोगी कल्याण समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। उसके बाद छात्र आवेदन देने के लिए पावापुरी ओपी गये। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। हालांकि, ओपी प्रभारी अनीता कुमारी ने आरोप को गलत बताया है। उनका कहना है कि आवेदन ले लिया गया है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD