बिहार के चर्चित टॉपर घोटाला के किंगपिन अमित कुमार उर्फ बच्चा राय पर ईडी ने दबिश बढ़ा दी है। उसके ठिकानों पर शनिवार को ईडी की टीम पहुंची और छापेमारी कर रही है। बच्चा राय के भगवानपुर के किरतपुर स्थित आवास और उसके विभिन्न कॉलेजों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। वैशाली जिले के भगवानपुर में विशुन राजदेव टीचर ट्रेनिंग कालेज में ईडी का छापा चल रहा है। शनिवार की सुबह 04 गाड़ियों और फोर्स के साथ ईडी की टीम पहुंची। बच्चा राय के घर पर भी ईडी टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है।
शिक्षा माफिया बच्चा राय बिहार के वैशाली में शिक्षण संस्थानों के नाम पर टॉपर बनाने की फक्ट्री चलाता है। मुंहमांगी कीमत लेकर वह किसी को भी टॉप कराने का दावा करता है। साल 2016 में इंटर आर्ट्स की बिहार टॉपर वैशाली जिले के भगवानपुर स्थित विशुन राय कॉलेज की छात्रा रूबी राय घोषित हुई थी। एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल से बातचीत में रूबी ने विषय के नाम के रूप में पॉलिटिकल साइंस को प्रॉडिकल साइंस कहा तो चकराए रिपोर्टर ने पूछ लिया कि इसमें क्या पढ़ाया जाता है? इसका जवाब रूबी ने दिया कि इसमें खाना बनाने के बारे में बताया जाता है। उसके बाद बच्चा राय के कारनामों की परतें खुलती चली गईं और बिहार में रुपए के बल पर टॉपर बनाने के वर्षों से चल रहे खेल का पर्दाफाश हो गया।
टॉपर घोटाले की खबर सामने आने के बाद कई जांच एजेंसियों ने बच्चा राय पर कार्रवाई की। उसे जेल भेज दिया गया और ईडी ने उसकी कई संपत्तियों को जब्त कर लिया। जानकारी के मुताबिक बच्चा राय 42 डिसमिल जमीन को ईडी ने जब्त किया था जहां उसने अपने दादा और पिता के नाम पर विशुन राय राजदेव राय नाम से कई कॉलेज चला रहा था। बच्चा राय ने दबंगई दिखाते हुए बच्चा राय ने ईडी का बोर्ड हटा दिया और अटैच जमीन पर फिर से कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं बच्चा राय उस जमीन पर स्कूल के लिए निर्माण का काम शुरू करवा दिया था। यह जानाकारी जब जांच एजेंसी के पास पहुंची तो अधिकारियों के होश उड़ गए। ईडी ने भगवानपुर थाने में इसे लेकर केस दर्ज कराया है। माना जा रहा है कि इसी मामले को लेकर ईडी ने फिर से बच्चा राय पर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
Source : Hindustan