दानापुर व्यवहार न्यायालय परिसर में दो अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर दो बजे पेशी के लिए जा रहे कुख्यात अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी। छोटू सरकार को कनपटी में ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागने के बाद भाग रहे दोनों नाबालिग अपराधियों को पुलिस ने लोगों की मदद से पकड़ लिया।
शूटरों के पास से दो पिस्तौल मिली है। वहीं फायरिंग के दौरान एक अपराधी अपनी ही पिस्तौल की गोली से जख्मी हो गया। दोनों अपराधी मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं।
पूर्व विधायक के भाइयों की हत्या में आरोपित था छोटे सरकार दिनदहाड़े दानापुर कोर्ट परिसर में हत्या की सूचना मिलते ही जिला न्यायाधीश, एसएसपी, सिटी एसपी पश्चिमी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। छोटे सरकार पर पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो भाइयों समेत चार की हत्या करने का केस दर्ज था। उस पर 16 मामले पटना और जहानाबाद जिले में दर्ज हैं। मूल रूप से बिहटा के सिकंदरपुर का रहने वाला छोटे सरकार पांडव गिरोह के सरगना संजय सिंह का खास गुर्गा था। उसी के इशारे पर वह पटना व आसपास इलाकों में खूनी वारदात को अंजाम देता था। बेऊर जेल में बंद छोटे सरकार पेशी के लिए लाया जा रहा था।
अभिषेक उर्फ छोटे सरकार कुख्यात अपराधी था। पुलिस ने उसे गोली मारने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है। हत्या की साजिश रचने वालों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।-राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना
Source : Hindustan