मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित टैंकर की चपेट में आने से कई गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें दो टेंपू और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला सदर थाना क्षेत्र का है।
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज चौक के पास तेज रफ्तार में एक टैंकर आ रही थी। अनियंत्रित टैंकर से दो टेंपू, ई-रिक्शा और एक बाइक की भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक और टेंपू चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना में बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, उन्होंने सदर थाना के पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए SKMCH में भेजा। जहां सभी का इलाज चल रहा है। सदर थाने के दारोगा प्रेम शंकर पासवान ने जानकारी दी कि एक टैंकर, दो टेंपू और एक बाइक आपस में भिड़ गए। तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी का इलाज चल रहा है। साथ ही टैंकर को जब्त कर लिया गया है।