INDIA गठबंधन की दिल्ली में मंगलवार को हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम विपक्षी पीएम कैंडिडेट के तौर पर आने के बाद सियासत गर्मा गई है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने नीतीश को पलटीमार संबोधित किया। सुशील मोदी ने कहा कि कहा कि INDIA अलायंस की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए नीतीश को पटना खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। ना तो उन्हें संयोजक बनाया गया और ना ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार। अब जेडीयू में भगदड़ मच सकती है।
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने मंगलवार शाम बयान जारी कर कहा कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने का सपना लेकर 2022 में दूसरी बार बीजेपी से नाता तोड़ा था। अब पटना में अपने पक्ष में पोस्टर लगवा कर बड़ी उम्मीद से गठबंधन की दिल्ली बैठक में गए, लेकिन किसी ने संयोजक पद के लिए भी उनके नाम का प्रस्ताव नहीं किया। प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी तो बहुत दूर की बात है।
उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार को न माया मिली, न राम। वे खाली हाथ जब पटना लौटेंगे, तब जेडीयू के लिए कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखना मुश्किल होगा। पार्टी में भगदड़ मच सकती है।
सुशील मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर पर हमला बोलते हुए कहा कि इसने साल भर का समय बर्बाद कर दिया। अब तक कुछ भी तय नहीं कर पाए। ममता बनर्जी और केजरीवाल ने संयोजक पद के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सुझाया इसे स्वीकार नहीं किया गया। ममता और केजरीवाल के रुख से साफ है कि गठबंधन के दो बड़े दल (टीएमसी और आम आदमी पार्टी) नीतीश कुमार को नेतृत्व सौंपने के खिलाफ हैं। गठबंधन की चौथी बैठक भी कोई बड़ा फैसला नहीं कर पायी। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बैठक में गए ही नहीं।
Source : Hindustan