PATNA : मनीष कश्यप को पटना हाई कोर्ट से सभी मामलों में जमानत मिल गई है. इसके बाद पटना के बेऊर जेल में बंद मनीष कश्यप की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है. मनीष कश्यप के भाई करन कश्यप के मुताबिक कश्यप को जेल से रिहा किए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उम्मीद है आज रात या कल सुबह मनीष कश्यप जेल से बाहर होगा.

clat-patna-muzaffarpur-bihar

मनीष कश्यप को बेल मिलने की खबर के बाद उनके घर बेतिया में खुशी की लहर दौड़ गई है. मनीष का परिवार और समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है. खबर है कि मनीष की मां और भाइयों ने उनकी रिहाई की खबर पाकर मिठाई बांटी है.

आपको बता दें मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है. बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी उस पर कई मामले दर्ज किए गए हैं. तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं. इसी साल 18 मार्च को मनीष ने सरेंडर किया था. जिसके बाद उसे तमिलनाडु ले जाया गया था जहां उसपर एनएसए भी लगाया गया था लेकिन इस साल दीवाली से पहले एनएसए हटा लिया गया था. मनीष गिरफ्तारी के बाद कुछ दिन मदुरई जेल रहा फिर उसे बिहार के बेऊर में बंद रखा गया था.

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD