केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बिहार में दीघा और सोनपुर के बीच गंगा नदी पर 4.56 किमी लंबे छह लेन के पुल निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। पुल के निर्माण पर करीब 3064 करोड़ की लागत आएगी और इसे 42 महीनों के भीतर तैयार कर लिया जाएगा। इसके निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के इलाके सभी प्रकार के भारी वाहनों के आवागमन के लिए जुड़ जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। परियोजना की कुल लागत 3,064.45 करोड़ रुपये है। इसमें 2,233.81 करोड़ रुपये की निर्माण लागत शामिल है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह पुल ईपीसी मोड में बनेगा तथा इसके निर्माण से यातायात तेज और आसान हो जाएगा।
यह पुल मौजूदा रेल एवं सड़क पुल के समानांतर पश्चिम में बनेगा। दीघा, पटना और गंगा नदी के दक्षिणी तट और सोनपुर सारण जिले में गंगा नदी के उत्तरी तट पर स्थित है। वर्तमान में ये केवल हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए रेल सह सड़क पुल से जुड़े हुए हैं। ऐसे में वर्तमान सड़क का उपयोग माल और वस्तुओं के परिवहन के लिए नहीं किया जा सकता है। यह वस्तुओं की तेज आवाजाही के रास्ते में एक बड़ी बाधा है।