कंपनी जेट एयरेवज के फाउंडर नरेश गोयल इस समय मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार हैं। 74 वर्षीय नरेश गोयल कल यानी शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। उनकी स्थिति काफी खराब नजर आ रही थी। उन्होंने जज के सामने कहा, “जीवन की हर एक उम्मीद वो खो चुके हैं। ऐसी स्थिति में जीने से बेहतर है कि वो जेल में मर जाएं।” कोर्ट की तरफ से उनकी खराब तबियत को ध्यान में रखते हुए कहा गया कि उनका ध्यान रखा जाएगा। साथ ही उन्हें हर संभव मदद की जाएगी।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

14 सितंबर को नरेश गोयल हुए थे गिरफ्तार

कोर्ट में पेश होने से पहले नरेश गोयल ने अपने हेल्थ रिपोर्ट को जमा किया था। उन्होंने कहा था कि वो अपनी बीमार पत्नी को बहुत याद करते हैं। उनकी पत्नी इस समय गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। बता दें, नरेश गोयल को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। पिछले महीने उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।

क्या बोले हैं जज?

नरेश गोयल की खराब तबियत को ध्यान में रखते हुए स्पेशल जज एम जी देशपांडे ने कहा, “कोर्ट ने उनके वकील को बीमारी को ध्यान में रखते हुए ध्यान रखने का निर्देश दिया है। कोर्ट की तरफ से आश्वस्त किया गया है कि उनके स्वास्थ्य से जुड़ी हर एक बात का ध्यान रखा जाएगा।”

कोर्ट ने इस बात को भी संज्ञान में लिया है कि वो बिना किसी के मदद के खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं। जज की तरफ से कमेंट में लिखा गया है कि जेल स्टाफ की भी मदद की अपनी सीमाएं हैं।

जज ने कहा, “गोयल ने कहा है कि उन्हें जल्दी-जल्दी वॉशरूम जाना पड़ता है। कई बार पेशाब के जरिए खून भी निकलता है। उन्होंने बताया कि जे जे हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या भी अधिक रहती है। ऐसे में कई बार डॉक्टर से मिलने में काफी समय लग जाता है। ये सभी उनके स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित कर रहे हैं।”

Source : Hindustan

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD