कृषि विभाग में 1051 पदों पर बहाली होगी। लंबे समय के बाद कृषि विभाग की ओर से एक साथ इतनी रिक्तियां निकाली गई हैं। बिहार लोक सेवा आयोग को परीक्षा कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। अभ्यर्थी 15 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि परीक्षा नियमावली बीपीएससी की वेबसाइट पर है।

सबसे अधिक प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 866 पदों पर भर्ती होगी। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा सहायक और निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष के कुल 155 पदों पर भर्ती होगी। वहीं (कृषि अभियंत्रण) सहायक निदेशक के 19 और पौधा संरक्षण निदेशक के 11 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।

चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी, जिसमें सामान्य हिन्दी के लिए 100 अंक का एक पत्र होगा। सामान्य ज्ञान का 100 अंक का एक पत्र होगा। संबंधित विषय के 200 अंकों के दो पत्र यानी 400 अंकों की परीक्षा होगी। परीक्षा दो- दो घंटे की होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

सामान्य हिन्दी की परीक्षा में पास करना अनिवार्य है। इसमें 30 अंक लाना होगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वालों का 50 अंकों का साक्षात्कार होगा। इस परीक्षा में पूर्व से कार्य करने वाले कर्मियों को कुछ अंकों का वेटेज भी दिया जाना है।

Source : Hindustan

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD