आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक अन्याय के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 27 और 28 जनवरी को किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में होगी। पश्चिम बंगाल से यात्रा किशनगंज में प्रवेश करेगी। फिर अररिया, पूर्णिया और कटिहार जाएगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में किसी भी तरह का सहयोग करने वालों को न्याय योद्धा की उपाधि दी जाएगी। यात्रा में साथ पैदल चलने और अन्य सहयोग के लिए 9891802024 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व लोकसभा चुनाव के बिहार प्रभारी आलोक शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी।

आलोक शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का 10 साल का कार्यकाल अन्याय काल रहा है। सत्ता में आने के पहले 2014 में जितने वादे किए, एक भी पूरे नहीं हुए। 2 करोड़ सालाना रोजगार देने का वादा था, लेकिन पूरा नहीं किया। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हो सकी। केंद्र सरकार व्यापारी मित्रों को लाभ पहुंचाने तीन काला कृषि कानून लागू करना चाहती थी, लेकिन किसानों के आंदोलन के कारण वापस लेना पड़ा। 15-15 लाख हर व्यक्ति के खाता में राशि आने की बात जुमला साबित हुई। 35 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल व डीजल देने का वादा करने वाली सरकार में कीमत 100 प्रति लीटर पार है। दलितो, पिछड़ों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर 49 प्रतिशत अत्याचार बढ़ गए। सीबीआई, ईडी सहित जांच एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है।

खरमास बाद होगा सीटों का बंटवारा : अखिलेश
प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 14 जनवरी खरमास के बाद इंडिया गठबंधन के साथी दलों के साथ लोस चुनाव के लिए सीटों को बंटवारा हो जाएगा। सीटों के बंटवारे पर कोई पेच नहीं है। उन्होंने पूछा कि क्या एनडीए के दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है? मौके पर शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, वीणा शाही, विजय शंकर दूबे, प्रेमचंद्र मिश्रा, विजेंद्र चौधरी, विनय वर्मा, लाल बाबू लाल, ब्रजेश पांडेय, राजेश राठोर, ब्रजेश प्रसाद मुनन आदि मौजूद थे।

Source : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD