उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल अब उनकी ओडिशा की यात्रा आसान हो जाएगी। मुजफ्फरपुर के रास्ते गोरखपुर-हाटिया के बीच चलने वाली 15027/28 मौर्य एक्सप्रेस का विस्तार ओडिशा के संबलपुर तक किया जाएगा। दरअसल बिहार और उत्तर प्रदेश के सांसदों की मांग पर गोरखपुर-हाटिया मौर्य एक्सप्रेस को संबलपुर तक विस्तारित करने के लिए रेलवे बोर्ड तैयारी कर रही है। इसको लेकर हाटिया के बाद वाले स्टेशन से लेकर संबलपुर जंक्शन तक के लिए संभावित समय सारणी का निर्धारण किया गया है।

गोरखपुर से चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस सुबह 7.30 बजे हाटिया से चलेगी और 11.15 बजे राउलकेला, दोपहर 12.55 बजे झारसुगुड़ा व दोपहर 1.50 बजे संबलपुर पहुंचेगी। वहां से संबलपुर से गोरखपुर के लिए सुबह 9.35 बजे रवाना होगी। 10.25 बजे झारसुगुड़ा, 11.52 बजे राउलकेला व शाम 4.40 बजे हाटिया पहुंचेगी। इसके बाद पूर्व से तय समय के अनुसार ट्रेन 4.50 बजे हाटिया व 5.15 बजे रांची से रवाना होगी।

हाटिया से संबलपुर पहुंचने के लिए मौर्य एक्सप्रेस को 322 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। फिलहाल गोरखपुर व हाटिया के बीच 849 किमी का सफर पूरा करती है। बता दें कि यह रांची के लिए एकमात्र ट्रेन है जो प्रतिदिन मुजफ्फरपुर व उत्तर बिहार के प्रमुख शहरों के जंक्शनों से गुजरती है। बता दें कि मौर्य एक्सप्रेस का विस्तार संबलपुर तक होने से उत्तर बिहार से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री और पर्यटक ओडिशा के पुरी, कटक व भुवनेश्वर आदि प्रमुख स्थलों की यात्रा कर पायेंगे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD