MUZAFFARPUR : अग्निवीर बहाली के लिए होने वाली द्वितीय ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीईई) के लिए 13 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन होगा। अभ्यर्थी को सेना की अधिकारिक वेबसाइट www. joinindianarmy. nic. in पर आवेदन करना होगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर 250 रुपये ऑनलाइन एसबीआई बैंक के गेटवे से जमा करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 दिनों तक चलेगी। सेना भर्ती बोर्ड की अधिकारिक बेवसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 13 फरवरी से होने की जानकारी दी गई है। चक्कर मैदान स्थित सेना भर्ती बोर्ड के अधीन मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल के दूसरे सप्ताह में हो सकती है। लिखित परीक्षा मुजफ्फरपुर, दरभंगा और समस्तीपुर में होगी। मुजफ्फरपुर में चार, दरभंगा में दो और समस्तीपुर में एक जगह ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है। मालूम हो कि, सेना ने 2024-25 की बहाली प्रक्रिया की लिखित परीक्षा के साथ टाइपिंग भी अनिवार्य कर दिया है। दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच चक्कर मैदान में होगी।

बहाली को लेकर जिला प्रशासन की मदद से पंडाल, चक्कर मैदान की बैरिकेडिंग, बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। तैयारी को लेकर सेना भर्ती बोर्ड के अधिकारी शीघ्र ही डीएम और एसएसपी से मिलेंगे। पिछली बहाली में उत्तर बिहार के जिलों से 850 से अधिक युवा अग्निवीर के रूप में चयनित हुए थे।

सेना के अधिकारी ने बताया कि जीडी के लिए 10वीं कक्षा में 45 फीसदी अंक अनिवार्य है। वहीं, टेक्निकल श्रेणी में 12वीं में 50 फीसदी, क्लर्क और एसकेटी के लिए 12वीं में 60 फीसदी अंक से पास आवेदन कर सकते हैं। टेड्समैन के लिए दसवीं और आठवीं में 33 से पास होना जरूरी है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD