सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.60% रहा है. जो कि पिछले साल के मुकाबले 0.48 प्रतिशत बेहतर है. साल 2023 का पास प्रतिशत 93.12% रहा था. साल 2024 में कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए, 2251812 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 2238827 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इनमें से 2095467 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

वहीं, राज्य की बात करें तो बोर्ड के अनुसार, तिरुवनंतपुरम के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है. यहां के छात्रों का परिणाम सबसे ज्यादा यानी 99.74% रहा है. आइए जानते हैं इस साल किस जिले का पास प्रतिशत कितना रहा है.

रैंक राज्य का नाम पास प्रतिशत
1 तिरुवनंतपुरम 99.75
2 विजयवाड़ा 99.60
3 चेन्नई 99.30
4 बेंगलुरु 99.26
5 वेस्ट दिल्ली 94.18
6 ईस्ट दिल्ली 94.15
7 चंडीगढ़ 94.14
8 पंचकुला 92.16
9 पुणे 96.46
10 अजमेर 97.10
11 देहरादून 90.07
12 पटना 92.91
13 भुवनेश्ववर 92.03
14 भोपाल 90.58
15 गुवाहाटी 77.94
16 नोएडा 90.46
17 प्रयागराज 92.72

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD