देश भर में चौथे चरण के लिए लोकसभा की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मोटे तौर पर यह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से ही हो रहा है, लेकिन आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के तेनाली में विधायक और एक आम वोटर के बीच भिड़ंत हो गई। यह भिड़ंत विधायक की ओर से वीआईपी कल्चर दिखाने के चलते हुई, लेकिन दुखद है कि वोटर की एमएलए समर्थकों ने पिटाई कर दी और उसे बचाने के लिए कोई सुरक्षाकर्मी आगे नहीं आया। मामला यह है कि तेनाली के एक पोलिंग स्टेशन पर मतदान की लाइन लगी हुई थी। इसी दौरान वाईएसआर कांग्रेस के विधायक ए. शिवकुमार लाइन तोड़कर वोटिंग के लिए बढ़ने लगे।

विधायक के ऐसा करने पर पास में खड़े एक मतदाता ने ऐतराज जताया। इस पर विधायक ए. शिवकुमार हत्थे से उखड़ गए और सवाल उठाने वाले मतदाता पर थप्पड़ जड़ दिया। इस पर वह शख्स भी नहीं रुका और तुरंत ही विधायक जी को भी तमाचा लगा दिया। इसके बाद विधायक के पीछे खड़े समर्थकों ने उस वोटर पर हमला बोल दिया और लात-घूंसों से जमकर पीटा। इस दौरान कोई भी सुरक्षाकर्मी उस मतदाता को बचाने के लिए आगे नहीं आया। हालांकि मतदान केंद्र पर लाइन में लगे अन्य वोटरों ने जरूर उस शख्स को विधायक समर्थकों के चंगुल से बाहर निकालने में मदद की।

VIDEO :

यह वीडियो सोमवार सुबह का ही है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 10 सेकेंड के इस वीडियो में दिखता है कि विधायक समर्थक वोटर को खूब पीट रहे हैं, लेकिन कोई भी सुरक्षकर्मी उन्हें बचाने के लिए आगे नहीं आता। कहा जा रहा है कि वोटिंग की लाइन तोड़ने पर ऐतराज के चलते यह विवाद हुआ था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल सोशल मीडिया पर वाईएसआर विधायक की खूब आलोचना हो रही है। आंध्र प्रदेश में आज 25 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 175 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। बता दें कि आंध्र में वाईएसआर कांग्रेस का मुकाबला चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, भाजपा और कांग्रेस से है।

विधायक को वोटर के थप्पड़ वाले जवाब से खुश हुआ विपक्ष

इस घटना को लेकर टीडीपी की प्रवक्ता ज्योत्सना तिरुनागी ने कहा कि इससे वाईएसआर वालों की बेचैनी दिख रही है। उन्हें पता है कि वे आंध्र प्रदेश की सत्ता से विदा हो रहे हैं। यह बेहद हैरानी की बात है कि इस तरह एक मतदाता पर हमला किया गया। लेकिन मतदाता ने जिस तरह विधायक के हमले का जवाब दिया। उससे साफ है कि लोग किसी भी तरह की मूर्खता को बर्दाश्त नहीं करना चाहते।

Source : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD