पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के नामांकन के बाद आयोजित कार्यक्रम में मंच पर ही तेज प्रताप यादव ने एक कार्यकर्ता को जोरदार धक्का दे दिया. तेज प्रताप का यह रूप देख मंच पर मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए. इसके बाद वहां मौजूद शक्ति सिंह यादव और अन्य नेताओं ने मामले को संभाला और उस कार्यकर्ता को तुरंत पीछे ले गए. वहीं मीसा भारती ने भी अपने भाई को शांत रहने का इशारा किया. इस वाकये का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद तेज प्रताप ने अपने एक्स (X) हैंडल पर ट्वीट कर सफाई भी दी और धक्का देने का कारण बताया है.

मिली जानकारी के अनुसार पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप ने अपनी बहन मीसा भारती के पीछे खड़े राजद के ही एक कार्यकर्ता को धक्का दे दिया. तेज प्रताप के इस बर्ताव से मीसा भारती भी चौंक गई. उस वक्त मंच पर राबड़ी देवी भी मौजूद थी. बेटे को संभालने के लिए उन्हें भी सामने आना पड़ा. हालांकि, तेज प्रताप इसके बावजूद भी नहीं माने और मंच पर से जब तक उस कार्यकर्ता को नीचे नहीं भगा दिया गया. तब तक उनका गुस्सा शांत नहीं पड़ा.

तेज प्रताप के गुस्से को देख चौंक गए लोग
कार्यक्रम के बीच में तेज प्रताप यादव के इस व्यवहार व्यवहार के देखकर सब लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि जैसे ही मीसा भारती मंच से लोगों का अभिवादन करने के लिए हाथ हिलाती है. उनके पीछे खड़े एक शख्स को तेज प्रताप यादव अचानक से जोर से धक्का दे देते हैं. इसके बाद वह उस कार्यकर्ता को गुस्से में काफी कुछ बोलते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं दोबारा उसे पकड़कर पीछे धकेलने लगते हैं.

शख्स को मंच से नीचे उतारकर ही लिया दम
वीडियो में साफ दिख रहा है कि अपने ही कार्यकर्ता को धक्का देकर मंच पर गिरा देने के बाद गुस्से से आग-बबूला तेज प्रताप यादव उसे फिर से डांटने लग जाते हैं. यहां तक की अपनी बहन मीसा भारती और मां राबड़ी देवी की बात भी अनसुनी कर उसे मंच से नीचे उतार देने के बाद ही दम लिया. इतने के बाद भी तेज प्रताप यादव का गुस्सा कम होता नहीं दिखा.

कार्यकर्ता को धक्का देने के बाद तेज प्रताप ने दी सफाई
मंच पर कार्यकर्ता को धक्का देने के बाद तेज प्रताप ने ट्वीटर (X) पर पोस्ट कर सफाई दी है. उन्होंने लिखा है कि कि मेरा हाथ पहले से जख्मी है. इसी बीच मेरी मां और राजद प्रत्याशी डॉ. मीसा भारती के बीच आकर एक शख्स धक्का दे रहा था. आगे जाने के लिए मुझे धक्का देने पर मुझे असहाय दर्द हुआ. इस कारण उन्हें साइड करने के लिए मैंने हटाया. किसी को आहत करना मेरी मंशा नहीं थी. जनता मालिक मेरे लिए सर्वोपरि है. जनता का मान सम्मान ही हमारा कर्म है.

पहले भी अपने कार्यकर्ता दे चुके हैं धक्का
आज की घटना से पहले पिछले साल अगस्त में गोपालगंज में एक कार्यकर्म के दौरान ऐसे ही उन्होंने एक कार्यकर्ता को धक्का दे दिया था. उसके बाद उसका गला दबाने लगे थे. उस वक्त भी वह अपनी मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद यादव के साथ थे. तेज प्रताप के इस बर्ताव का वीडियो उस वक्त खूब वायरल हुआ था. बाद में तेज प्रताप ने उस युवक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

Source : Aaj Tak

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD