SAKRA : नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा की केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकारी बनी तो एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी और प्रत्येक परिवार को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक गरीब परिवार को एक लाख की सहायता राशि, पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। अग्निवीर योजना खत्म की जाएगी। वे मंगलवार को सकरा के मझौलिया सादपुरा मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पीएम मोदी मुद्दे की बात नहीं करते। जनसभा में दस वर्षों में बिहार के लिए क्या किया, इसकी चर्चा भी नहीं करते है। पिछले चुनाव में जो वादे किए, उससे सब ठगे गए। हमने 17 महीने में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया। तेजस्वी ने मंच से लोगों से अजय निषाद को जिताने का आश्वासन लेकर उन्हें जीत की माला पहनायी।
जनसभा में वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का है। उन्होंने दोनों को बचाने के लिए इंडी गठबंधन को वोट देने की अपील की।
Source : Hindustan