जैतपुर थाना में तैनात एसआई महीश चरण कुजूर (58) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वह जमुई से स्थानांतरित होकर मुजफ्फरपुर जिला बल में तीन माह पहले आए थे। ढाई माह से जैतपुर थाना में पोस्टेड थे। जमशेदपुर के निवासी थे। अगले साल सेवानिवृत होने वाले थे। पत्नी जमशेदपुर में शिक्षक हैं। दो पुत्र और एक पुत्री है। पुत्री मां के साथ रहती है, जबकि बड़ा पुत्र क्रिस्टोफर कुजूर दिल्ली में पीएचडी कर रहा है और छोटा पुत्र गया में बीएड कर रहा है। मौत की सूचना पर बड़ा पुत्र और परिवार के अन्य लोग मुजफ्फरपुर पहुंचे।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

जैतपुर थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे महीश चरण कुजूर ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की। उन्हें काफी पसीना भी आ रहा था। थाने की पुलिस गाड़ी से उन्हें स्थानीय चिकित्सक के पास भेजा गया। डॉक्टर ने उन्हें अविलंब किसी अच्छे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। तब पुलिस वाहन से उन्हें ब्रह्मपुरा में एक निजी अस्पताल ले जाया गया। ईसीजी होने के बाद ब्लॉकेज के कारण सीवियर हार्ट अटैक होने की जानकारी चिकित्सक ने दी। तत्काल अस्पताल में इलाज शुरू किया गया, लेकिन देर रात में उनका निधन हो गया। उनकी तबीयत बिगड़ते ही परिजन को जानकारी दी गई थी और अस्पताल ले जाने के दौरान परिजनों से उनकी बात भी कराई गई थी। गुरुवार को उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद पुलिस लाइन में सलामी दी गई। सलामी परेड में एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अवधेश दीक्षित, एएसपी पूर्वी शहरेयार अख्तर एवं बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Source : Hindustan

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD