मुजफ्फरपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने
जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सफल एवं सुचारु संचालन तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने हेतु लंगट सिंह कॉलेज परिसर में सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एवं डिस्पैच टीम की संयुक्त ब्रीफिंग की। इस दौरान अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप कार्य करने, तथा सभी कार्य पूरी जवाबदेही एवं सावधानी से ससमय संपादित करने का सख्त निर्देश दिया गया।

ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों को 18 मई एवं 19 मई को लंगट सिंह कॉलेज परिसर स्थित डिस्पैच सेंटर पर मतदान दल की जॉइनिंग, मतदान सामग्री का उठाव तथा संबद्ध वाहन के साथ सुरक्षित रूप में मतदान केन्द्र के लिए प्रस्थान करने संबंधी बारीकी तथ्यों से चरणबद्ध रूप में सूक्ष्मता से अवगत कराया गया। साथ ही अधिकारियों का भी फीडबैक प्राप्त कर उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया गया।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

बता दें कि ब्रीफिंग के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि उनके क्षेत्राधीन पोलिंग बूथों के पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री का उठाव कर संबद्ध वाहन के साथ सुरक्षित प्रस्थान कर गया है। उसके उपरांत ही सेक्टर पदाधिकारी को अंत में डिस्पैच सेंटर छोड़ने का निर्देश दिया गया।

साथ ही सेक्टर पदाधिकारी को अपने कार्यस्थल पर पहुंचने के उपरांत अपने क्षेत्राधीन मतदान केद्रों का भ्रमण कर बुथवार मतदान टीम ,मतदान सामग्री एवं सुरक्षा बल के मतदान केंद्रों पर पहुंचने के बारे में सुनिश्चित कर लेना है। साथ ही मतदान के दिन ससमय मॉक पोल कराने, भ्रमणशील रहने तथा शांतिपूर्ण मतदान कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने एल एस कॉलेज स्थित वाहन सेल का निरीक्षण कर डिस्पैच सेंटर पर विधानसभावार वाहन की तैयारी संबंधी जानकारी प्राप्त की । उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को अपने टीम की समुचित ब्रीफिंग कर वाहन की पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया। ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात नीलाभ कृष्ण, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.