लोकसभा चुनाव को लेकर परिवहन विभाग ने तकरीबन सभी निजी बसों का अधिग्रहण कर लिया है। इस वजह से बैरिया बस स्टैंड से पटना समेत उत्तर बिहार जाने वाले यात्रित्रों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। इमलीचट्टी बस स्टैंड से कुछ सरकारी बसें चल रही हैं किंतु अधिकांश यात्री अब ट्रेन पर निर्भर हो गए हैं। बता दें कि 20 मई को मुजफ्फरपुर और 25 मई को वैशाली लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होनी है। चुनाव कार्य के मद्देनजर 95 फीसदी निजी बसों के अतिरिक्त 300 से अधिक स्कूल बसों को प्रशासन की तरफ से अधिग्रहित कर लिया गया है।
इधर बसें नहीं मिलने की वजह से पटना, मोतिहारी, शिवहर, रक्सौल, सीतामढ़ी, बेतिया, मधुबनी व दरभंगा जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब वोटिंग खत्म होने के बाद ही बसों की परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी बसें अधिग्रहित कर लेने से यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। 25 मई को चुनाव खत्म होते ही 27 मई से परिचालन सामान्य हो सकता है।
इमलीचट्टी स्टैंड से पटना के लिए 8 बसें चल रही है। मोतिहारी के लिए 6 और रक्सौल के लिए मात्र 1 बस चल रही है। बेतिया के लिए यहां से कोई सीधी बस नहीं मिल रही है। सीतामढ़ी व शिवहर के लिए 6 और दरभंगा के लिए 8 बसें चल रही हैं।