महज आठ दिनों के भीतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरी बार बिहार आए। सोमवार को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए पीएम पटना एयरपोर्ट से उतरते ही हाल ही में दिवंगत हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के परिजनों से मिलने राजेंन्द्रनगर स्थित उनके निजी आवास पहुंचे और उनके परिजनों को ढांढ़स बंधाया। इसके बाद पीएम प्रदेश भाजपा कार्यालय आए और घंटे भर से अधिक समय तक वे रहे।
पीएम ने सबसे पहले सुशील मोदी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और सुशील मोदी की पत्नी और अन्य परिजनों का हाल-चाल लिया। पीएम ने सबों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि कभी भी जरूरत होगी तो याद करिएगा। पूरी पार्टी आपके साथ है। लगभग 20 मिनट तक वे सुशील मोदी के आवास पर रहे। इस दौरान पीएम ने केवल पानी पिया। पीएम जब वहां से निकलने लगे तो उनके समर्थन में आसपास के घरों की छतों पर मौजूद लोगों ने नारेबाजी की। अबकी पार 400 पार का नारा लगाया। तब पीएम ने अपनी गाड़ी पर खड़े होकर सबों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद पीएम प्रदेश भाजपा कार्यालय आए।