गूगल ने एंड्राइड 15 का नया बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है। कुछ महीनों में गूगल यूजर्स Android 15 के स्टेबल वर्जन का लाभ उठा सकेंगे। Android 15 के बीटा वर्जन में बहुत सारे फीचर्स को लाइव किया गया है। इसमें से एक ऐसा फीचर है, जो OTP फ्रॉड से लोगों को बचाएगा।
कंपनी का कहना है कि Android 15 में यूजर्स को फ्रॉड और स्कैम से बचने के लिए बेहतर प्रोटेक्शन मिलेगी। यह AI पावर्ड प्रोटेक्शन होगा, जिसका इस्तेमाल करके फ्रॉड और स्कैम से बचा जा सकेगा। कई ऐप्स को नोटिफिकेशन में OTP का एक्सेस नहीं दिया जायेगा। स्पाईवेयर/मैलवेयर को OTP का एक्सेस नहीं मिलेगा।
इसके अलावा वेब ब्राउजर, मैसेजिंग ऐप्स और फाइल मैनेजर जैसे ऐप्स को एडिशनल परमिशन देगी पड़ेगी। साथ ही Android 15 में स्क्रीन शेयरिंग को लेकर भी सिक्योरिटी दुरुस्त की गई है। अगर आप यूजरनेम और पासवर्ड जैसी डिटेल्स दे रहे हैं तो स्क्रीन शेयरिंग के दौरान दूसरे यूजर के लिए आपका स्क्रीन ऑफ रहेगा।