मीनापुर हाईस्कूल के मैदान में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा की। इसमें कहा कि केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो गरीब बहनों को प्रत्येक साल एक लाख रुपये मिलेगा। यह राशि उनके खाते में टकाटक जाएगी। 10 किलो अनाज व 500 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ 200 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी। किसानों को दस फसलों पर एमएसपी और एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी।

वैशाली से राजद उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला के समर्थन में हुई सभा में कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार होती तो चांदपरना में अब तक पुल निर्माण का काम शुरू हो गया होता। इसके लिए 109 करोड़ का डीपीआरओ बनकर तैयार है। 17 महीने के कार्यकाल में पांच लाख लोगों को नौकरी दी।

वहीं, सरैया में एक स्कूल के मैदान में हुई सभा में कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होने की जरूरी है। पीएम ने कहा था कि बिहार को विशेष पैकेज देंगे, 15 लाख हर व्यक्ति के खाते में देंगे, मोतीपुर चीनी मिल चालू व पताही से विमान सेवा शुरू करा देंगे। एक भी वादा पूरा नहीं किया।

वहीं, वीआईपी के मुकेश सहनी ने कहा कि संविधान बचाने के लिए लड़ाई लड़नी होगी। मीनापुर में रमेश गुप्ता, मुन्ना शुक्ला, आलोक मेहता, विधायक मुन्ना यादव, निरंजन यादव, स्नेहा रानी, सुरेश राय, वीणा यादव, उमाशंकर सहनी, मिथलेश यादव, विनोद शर्मा, रामबाबू यादव, राजदेव सहनी, दिवाकर, रघुनाथ राय, सच्चिदानंद, मुईम अंसारी, अमरेन्द्र, रेणु, राजकिशोर आदि थे। वहीं, सरैया की सभा में पूर्व मंत्री इस्राइल मंसूरी, महबूब अली कैसर, ई. संजीव सिंह, इकबाल मो. शमी, महावीर सहनी, शंकर यादव व रवींद्र पासवान आदि थे।

Source : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD