दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होनी है. प्रचार थमने को कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी पर निशाना साधा. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘रिंकिया के पापा’ को हराना है.
केजरीवाल ने कहा, मुझे मोदी जी ने जेल भेज दिया था. मैं सीधे जेल से आप लोगों के पास आ रहा हूं. दिल से मैंने आप लोगों को बहुत मिस किया.
दिल्ली सीएम ने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि मुझे प्रधानमंत्री ने जेल क्यों भेजा. मैं तो छोटा सा आदमी हूं. मेरी छोटी सी पार्टी है. हमारे दो राज्यों में सरकार है. प्रधानमंत्री तो इतने बड़े और शक्तिशाली हैं. वह पूरे देश के राजा हैं. फिर उन्होंने मुझे जेल क्यों भेजा. क्योंकि वह दिल्ली के काम रोकना चाहते हैं.’
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मेरा कसूर है कि आप लोगों के बच्चों के लिए सरकारी स्कूल ठीक कर दिए, मोदी जी यह स्कूल बंद करना चाहते हैं. मैने प्रधानमंत्री को बोला कि मैं छोटा सा मुख्यमंत्री हूं. मैंने दिल्ली में 500 स्कूल बनाए हैं, आप देशभर में 50000 स्कूल बनाओ तब तो आपका बड़प्पन है. केजरीवाल को बंद करके, केजरीवाल के स्कूल बंद करना चाहते हो या गलत बात है.’
मेरा कसूर है कि मैं दिल्ली में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए. मोदी जी इन्हें बंद करना चाहते हैं. मैंने प्रधानमंत्री को कहा कि 530 मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं, आप देश के राजा हो, आप हर गांव में और देश भर में 5 लाख मोहल्ला क्लीनिक बनाओ. मैंने दिल्ली के ढाई करोड़ लोगों की दवाइयां मुफ्त कर दी.
AAP नेता और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, जेल का जवाब वोट से देना है. यह कन्हैया है यहां से उम्मीदवार है. यहां पर आपको झाड़ू का बटन नहीं मिलेगा. यहां पर आपको पंजे का बटन मिलेगा, दो नंबर का बटन दबाना है और रिंकिया के पापा को हराना है.
Source : Aaj Tak