मुजफ्फरपुर, 22 मई 2024 – जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सफल संचालन और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने हेतु एमआईटी परिसर में सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग की। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने और सभी कार्य पूरी जवाबदेही और सावधानी से समय पर संपादित करने का सख्त निर्देश दिया।

ब्रीफिंग के दौरान, सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को डिस्पैच सेंटर पर किए जाने वाले कार्यों और दायित्वों, मतदान के दौरान और मतदान के बाद की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके क्षेत्राधीन पोलिंग बूथों से पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री उठाव के बाद ही सुरक्षित प्रस्थान करे। इसके उपरांत ही सेक्टर पदाधिकारी डिस्पैच सेंटर छोड़ें।

सेक्टर पदाधिकारी को अपने कार्यस्थल पर पहुंचने के बाद मतदान केंद्रों का भ्रमण कर बुथवार मतदान टीम, मतदान सामग्री और सुरक्षा बल की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। मतदान के दिन समय पर मॉक पोल कराने, भ्रमणशील रहने और शांतिपूर्ण मतदान कराने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया।

सेन और कुमार ने डिस्पैच सेंटर पर विधानसभावार वाहनों की तैयारी का निरीक्षण किया और जिला परिवहन पदाधिकारी को अपनी टीम की समुचित ब्रीफिंग कर वाहनों की पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित कई अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस संयुक्त ब्रीफिंग का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को व्यवस्थित और कुशलतापूर्वक संपन्न कराना था, ताकि सभी मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD