मुजफ्फरपुर, 22 मई 2024 – आगामी वैशाली लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जीविका लगातार महिलाओं को जागरूक कर रहा है। इसी कड़ी में, जीविका की कांटी टीम ने अपराजिता संकुल स्तरीय संघ में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कैंडल मार्च सहित कई स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन) गतिविधियों का आयोजन किया।

इस अभियान की अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने की। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनके विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक जीविका से जुड़ी महिलाएं अपने परिवार और आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें और उन्हें बूथ तक ले जाएं।

रंगोली, मेहंदी, कैंडल मार्च और शपथ जैसी कई गतिविधियों के बीच, अपराजिता संकुल स्तरीय संघ की सैकड़ों महिलाओं में जोश भरते हुए डीपीएम ने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है और इसे अवश्य करना चाहिए। उन्होंने सभी को मतदान के महत्व को समझाते हुए जागरूक किया।

इस मौके पर अपराजिता संकुल स्तरीय संघ की दीदियों के साथ रितेश कुमार, पन्नालाल, उज्जवल कुमार, संचार प्रबंधक राजीव रंजन, अभिजीत कुमार, मसरूर अहमद, सिंपी कुमारी, कृति पाराशर, कल्याणी कुमारी, अर्चना कुमारी और शोभा शाह भी उपस्थित थे।

इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सक्रिय रूप से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करना और मतदान प्रतिशत में वृद्धि करना था, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD