ब्रह्मपुरा के चर्चित खुशी अपहरण कांड में सीबीआई की नई एसपी ने चार्ज संभालते ही अपहृता के पिता राजन साह से पटना में पूछताछ की है। उन्होंने घटना के संबंध में शुरुआत से लेकर अब तक की तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की। साथ ही मामले में अपहृत बच्ची की दादी व मां की पॉलीग्राफ जांच कराने की कवायद जल्द शुरू करने की बात कही।
वहीं पूछताछ के दौरान खुशी के पिता राजन साह ने अपहरण में कई संदिग्धों के संबंध बताते हुए उनकी भी पॉलीग्राफी या नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। बता दें कि हाल हो में सीबीआई की टीम राजन साह के घर ब्रह्मपुरा के पमरिया टोला पहुंची थी। राजन की पॉलीग्राफी टेस्ट हो चुकी है और अब खुशी की दादी और मां की होगी। परिजनों की तरफ से जांच में सहयोग का भरोसा दिया गया है। हालांकि अब तक सीबीआई ने कोर्ट से पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए अनुमति नहीं ली है।
मालूम हो कि ब्रह्मपुरा के पमरिया टोला में सरस्वती पूजा पंडाल में 16 फरवरी, 2021 की शाम में पांच वर्षीय खुशी खेल रही थी। साढ़े सात बजे के करीब जब खुशी नहीं दिखी तो परिजनों ने तलाश करनी शुरू कर दी। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद पिता राजन साह के आवेदन पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। बाद में हाई कोर्ट के आदेश पर केस सीबीआई को सौंपा गया।