आज दिनांक 29/05/2024 को मुजफ्फरपुर रेल स्टेशन पर एक महत्वपूर्ण अभियान, ऑपरेशन “नारकोस”, को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस अभियान का नेतृत्व निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार ने किया, जिसमें उप निरीक्षक महेंद्र कुमार, आरक्षी रीतेश कुमार और आरक्षी मोहन प्रसाद शामिल थे।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

रात्रि गश्त और अपराधिक निगरानी के तहत, रात्रि लगभग 02:00 बजे, मुजफ्फरपुर रेल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-01 पर स्थित न्यू एफ.ओ.बी. के नीचे यात्री प्रतीक्षालय में दो लावारिस बैग पाए गए। शक होने पर, बैगों के बारे में वहाँ मौजूद यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी उनके बारे में जानकारी नहीं दी।

बैगों की जांच करने पर, उनके अंदर ब्राउन कलर के टेप में लिपटे हुए कुल 14 पैकेट मिले, जिनमें गांजा जैसा पदार्थ पाया गया। कुल वजन लगभग 15.4 किलोग्राम था।

उप निरीक्षक महेंद्र कुमार ने एनडीपीएस अधिनियम के नियमों के तहत, दोनों बैगों में पाए गए 14 पैकेट गांजा को प्रतिबंधित होने के कारण जब्ती सूची बनाते हुए, समय 02:30 बजे जप्त किया। इसके बाद, उन्हें रे.सु.बल पोस्ट मुजफ्फरपुर लाया गया और अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी मुजफ्फरपुर को सुपुर्द किया गया। जीआरपी मुजफ्फरपुर द्वारा मामले का पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत ₹2,31,000/- आंकी गई है।

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD