‘पंचायत सीजन 3’ की रिलीज ने ‘फुलेरा गांव’ और उसके निवासियों को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला किरदार है ‘बनराकस’, जिसे दुर्गेश कुमार ने निभाया है। थिएटर में महारत रखने वाले दुर्गेश कुमार ने इस किरदार को जीवंत कर दिया है। दुर्गेश कई फिल्मों में अपने छोटे लेकिन प्रभावशाली किरदारों के लिए जाने जाते हैं, जैसे ‘हाईवे’, ‘सुल्तान’, ‘संजू’, और ‘भक्षक’। हाल ही में उन्हें ‘लापता लेडीज’ में सहायक पुलिसवाले की भूमिका में देखा गया, जिसे भी खूब सराहा गया।

बिहार से दिल्ली तक का सफर
दुर्गेश कुमार बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। साल 2001 में एक सपना लेकर वो दिल्ली आए। उस समय उनका लक्ष्य एक्टर बनना नहीं, बल्कि इंजीनियर बनना था। उन्होंने कई बार एंट्रेंस टेस्ट दिए लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच, उनके भाई ने उन्हें थिएटर ज्वाइन करने की सलाह दी।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

थिएटर से अभिनय तक
दुर्गेश ने अपने भाई की सलाह मानी और थिएटर ज्वाइन किया, लेकिन उन्होंने इंजीनियर बनने का सपना नहीं छोड़ा। दिन में इंजीनियरिंग की तैयारी और शाम को थिएटर, इस दोहरी मेहनत के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने श्रीराम एक्टिंग सेंटर से कोर्स किया और फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में दाखिला लिया। NSD से डिप्लोमा हासिल करने के बाद, उन्होंने 35 से अधिक नाटकों में काम किया।

फिल्मी सफर
दुर्गेश कुमार ने बड़े पर्दे पर ‘हाईवे’ से डेब्यू किया। अब वे फिल्मों में काम करने के साथ ही अपनी थिएटर कंपनी ‘द पुअर थिएटर कंपनी’ भी चलाते हैं, जहां वे युवाओं को ट्रेनिंग देते हैं। दुर्गेश नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपना रोल मॉडल मानते हैं। ‘लापता लेडीज’ और ‘पंचायत 3’ के बाद, अब दुर्गेश आमिर खान के बेटे जुनैद के साथ ‘महाराज’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Input : India TV

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD