मुजफ्फरपुर, 30 मई 2024: बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम ने आज मुजफ्फरपुर जिले में तीन लाख के इनामी और कुख्यात अपराधी रंजन ओंकार सिंह उर्फ कुमार रणजय ओंकार को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के मुशहरी इलाके में छापामारी के दौरान की गई।\
रंजन ओंकार सिंह, जिनका असली नाम विजय प्रसाद सिंह है, मूल रूप से बेगूसराय जिले के मझौल थाना क्षेत्र के चिरैया बरियारपुर का निवासी है, लेकिन वर्तमान में वह मुजफ्फरपुर के पी.एन.टी.बी. कॉलोनी रोड, मिठानपुरा में रह रहा था। उसके खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 614/23 दिनांक 22.07.23 के तहत धारा 302/307/379/120बी/34 भा.द.वि. और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
यह अपराधी मुजफ्फरपुर का कुख्यात रंगदार और भू-माफिया रहा है। जुलाई 2023 में उसने अपने सहयोगी अपराधियों मंटु शर्मा और गोविन्द शर्मा के साथ मिलकर चर्चित जमीन कारोबारी आशुतोष शाही और उनके तीन प्राइवेट गार्ड की हत्या कर दी थी। मंटु शर्मा और गोविन्द शर्मा को पहले ही एस.टी.एफ. ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
रंजन ओंकार सिंह के खिलाफ मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में हत्या और रंगदारी समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से जिले में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।