इस बार यानी 2025 में 17 लाख से अधिक बच्चे मैट्रिक की परीक्षा देंगे। इनमें से सबसे अधिक बच्चे मुजफ्फरपुर, गया और पश्चिम चंपारण के हैं। मैट्रिक की परीक्षा में इस बार मुजफ्फरपुर से 80 हजार छात्र-छात्राएं बैठेंगे। केंद्र बनाने को लेकर सभी जिलों से संभावित परीक्षार्थियों की सूची भेज दी गई है, इसी आधार पर छात्र-छात्राओं के आंकड़े जारी किये गए हैं।
सूबे के 12 जिलों को छोड़कर बाकि अन्य सभी जिलों में छात्रों से अधिक छत्राएं परीक्षा देंगी। मुंगेर, जमुई, भोजपुर लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया ऐसे जिले हैं, जहां पर छात्राओं से अधिक छात्रों की संख्या है। मुजफ्फरपुर में 80 हजार छात्र- छात्राओं में से 44 हजार लड़कियां जबकि 36 हजार लड़के हैं। इस तरह से मुजफ्फरपुर में लड़कों से 8 हजार ज्यादा लड़कियों की संख्या है।