बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव परिणाम के पहले आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। सीएम का दौरा निजी बताया गया है। बताया जा रहा है कि वो सोमवार को वापस पटना लौट आएंगे। इधर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है कि नीतीश कोई और खेल तो नहीं खेल रहें क्योंकि तेजस्वी यादव पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं।
दरअसल तेजस्वी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कई बार यह कहा है कि नीतीश कुमार 4 जून को रिजल्ट आने के बाद फिर से पलटी मारेंगे। इधर एक्जिट पोल में NDA को मिले बहुमत पर जदयू ने खुशी जताई है।
जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा है कि एक्जिट पोल जैसा ही परिणाम 4 जून को आएगा। विपक्ष फिर से सारा दोष EVM पर डालेगा। बता दें कि बिहार के एक्जिट पोल में NDA की जीत का अनुमान है। हालांकि इस बार राजद भी अपना खाता खोलते हुए देख रही है।