शेयर बाजार में लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच भारी-भरकम गिरावट के बाद आज बुधवार (5 जून) को इस बात पर नजर रहने वाली है. लोकसभा चुनाव में BJP को अकेले पूर्ण बहुमत न मिलने से कल बाजार में आई कोविड के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, FIIs ने कैश और इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर 22,000 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बिकवाली की. BSE लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप से 31 लाख करोड़ रुपए साफ हो गए. आज भी इस गिरावट के जारी रहने की ही संभावना है. या हो सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार NDA की सरकार बनती देख बाजार थोड़ी रिकवरी हासिल करें.
अगर ट्रिगर्स की बात करें तो Gift Nifty आज सुबह 150 अंकों की मजबूती दिखा रहा है. वहीं, अमेरिकी वायदा बाजार में बढ़त पर हैं. डाओ फ्यूचर्स 70 अंक मजबूत तो निक्केई 450 अंक लुढ़का है. अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को तेज रिबाउंड देखने को मिला था. डाओ नीचे से 300 अंक सुधरकर 140 अंक ऊपर तो नैस्डैक 100 अंक संभलकर 25 अंक ऊपर बंद हुआ था.