अमेरिका (USA) और पाकिस्तान के बीच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में ICC T20 वर्ल्डकप 2024 का 11वां मुकाबला खेला गया. इसमें अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. स्कोर का पीछा करते हुए अमेरिका की टीम भी 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 159 रन बना सकी. इसके बाद सुपर ओवर खेला गया.

सुपर ओवर में अमेरिका की ओर से एरोन जोन्स और हरमीत सिंह बल्लेबाजी करने आए. दोनों ने 18 रन बनाए और पाकिस्तान को 19 रन का टारगेट दिया. इसके बाद 19 रन का टारगेट अचीव करने उतरी पाकिस्तान की टीम 6 गेंद पर सिर्फ 13 रन ही बना सकी. सुपरओवर में पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद और फखर जमां बल्लेबाजी के लिए आए, जबकि अमेरिका की ओर से सौरभ नेत्रवालकर ने गेंदबाजी की.

अमेरिका ने हमसे बेहतर पारी खेलीः बाबर आज़म

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मैच हारने के बाद पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आज़म ने कहा कि वे परिस्थितियों का आकलन करने में असफल रहे. मुकाबले में अमेरिका ने हमसे बेहतर गेंदबाजी और बल्लेबाजी की. उन्होंने कहा कि पहले बैटिंग करते हुए हम शुरुआत के 6 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. लगातार 2 विकेट गिरने से बैकफुट पर आ गए. मैच के बाद बाबर ने कहा कि हमारे स्पिनरों ने भी बीच के ओवरों में विकेट नहीं लिए, इसका भी हमें नुकसान हुआ. बाबर ने कहा कि अमेरिक हमसे अच्छा खेला. चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग, उन्होंने हमसे बेहतर परफॉर्म किया. पाकिस्तान के कैप्टन बाबर ने कहा कि टॉस जीतकर और शुरुआती 6 ओवरों में जिस तरह से हमने गेंदबाजी की, हमने विकेट लिए और उन्हें अमेरिका को कंट्रोल में रखा.

भारत से 12 जून को भिड़ेगा अमेरिका

बता दें कि अमेरिका भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले 2 मैचों में 2 जीत के साथ ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गया है. अमेरिका ने अपने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया था. पाकिस्तान का अगला मैच 9 जून को भारत से है. जबकि अमेरिका का मुकाबला 12 जून को भारत से होगा.

पाकिस्तान की शुरुआती पारी लड़खड़ाई

पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में अमेरिका के बाएं हाथ के स्पिनर नोस्तुश केंजीगे ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिससे पाकिस्तान की टीम सात विकेट पर 159 रन ही बना सकी. लिहाजा अमेरिका का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ. मैच के दूसरे ओवर में ही सौरभ नेत्रवलकर की गेंद पर स्टीवन टेलर ने मोहम्मद रिजवान को कैच कर आउट पवेलियन भेज दिया. इसके बाद फखर जमां ने आक्रामक बल्लेबाजी करने की कोशिश की, लेकिन वह पांचवें ओवर में अली खान की गेंद पर टेलर को आसान कैच दे बैठे. पाकिस्तान ने 26 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. मोहम्मद रिजवान 9, उस्मान खान 3 और फखर जमां 11 रन बनाकर आउट हो गए थे.

Source : Aaj Tak

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD