नई दिल्ली: संसद भवन में आज एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, एकनाथ शिंदे, चिराग पासवान सहित एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अगले प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया।
नीतीश कुमार का संबोधन
इस अवसर पर नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं पूरी तरह से आपके साथ हूं। 10 साल में आपने काफी काम किया है। आने वाले समय में जो भी काम बचा है, उसे आप पूरा करेंगे और विरोधियों के लिए कोई जगह नहीं छोड़ेंगे। हमारी पार्टी जेडीयू नरेंद्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और हम पूरी तरह से इनके साथ रहेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “आप अगली बार जब आएंगे तो सब जीत जाएंगे। इधर-उधर जो थोड़ा बहुत लोग जीत गए हैं, वह भी हार जाएंगे। इन लोगों ने कोई काम नहीं किया है। झूठ बोलकर कुछ सीटें पा ली हैं, लेकिन अब आपको फिर मौका मिला है तो सारी सीटें जीतेंगे। मेरा आग्रह है कि जल्द से जल्द आपका काम शुरू हो जाए। आप रविवार को शपथ लेने वाले हैं। मैं आपका अभिनंदन करता हूं और आपके नेतृत्व में सब लोग काम करेंगे। हम लोग नरेंद्र मोदी की बात मानते हुए आगे चलेंगे।”
चंद्रबाबू नायडू का समर्थन
टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन करते हुए उनकी खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “मैं करीब 40 वर्षों से राजनीति में हूं और मैंने अभी तक इतना विजनरी लीडर नहीं देखा है। नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों में भारत को बुलंदियों पर पहुंचाया है और आगे भी वह ऐसा करते रहेंगे। भारत के पास यह सुनहरा मौका है और आज पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही है। मैं पूरे गर्व के साथ पीएम मोदी के नाम का समर्थन इस महान देश के प्रधानमंत्री के लिए करता हूं। उनकी अगुवाई में सबका साथ, सबका विकास होगा और भारत विकसित देश बनेगा। टीडीपी का रिश्ता भाजपा के साथ बहुत पुराना है और हम एनटी रामाराव के समय से एनडीए के साथ रहे हैं।”
राजनाथ सिंह ने किया नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव
एनडीए संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, नितिन गडकरी सहित एनडीए के तमाम नेताओं ने उनके नाम का समर्थन और अनुमोदन किया।
इस तरह एनडीए संसदीय दल ने नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अगले प्रधानमंत्री पद के लिए चुना और उनका समर्थन किया।