परिश्रम इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने JEE-Advanced 2024 के परिणामों में इस बार शानदार सफलता प्राप्त की है। संस्थान ने पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सफल छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की है।
संस्थान के टॉप-03 छात्रों में पार्थ पोद्दार ने AIR-3646, आयुष प्रवीण ने AIR-4329 रैंक और मनश्वी भूषण ने AIR-7639 (GEN-EWS-932) रैंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है।
वहीं सफल छात्रों में प्रागी मनी ने GEN-EWS-1638 रैंक, शांतनु ने AIR-16624 रैंक, ऋषभ चौधरी ने GEN-EWS-2827 रैंक, रितु शर्मा ने OBC-NCL-7020 रैंक, ऋषिकेश प्रिय ने OBC-NCL-7264 रैंक, हेमन्त जगनानी ने AIR-19894 रैंक, विज्या ने GEN-EWS-3310 रैंक, राशी रंजन ने AIR-24507 रैंक, दिव्यांशु बन्धु ने GEN-EWS-4769 रैंक, आदित्य देव ने OBC-NCL-8175 रैंक, हर्ष राज ने OBC-NCL-9042 रैंक, सुधांशु कुमार ने PREP-SC-5789 रैंक और शौर्य ठाकुर ने PREP-OBC-NCL-PW (D)-123 रैंक प्राप्त कर संस्थान और मुजफ्फरपुर का नाम रोशन किया है।
इनके अलावा भी संस्थान के कई छात्रों ने JEE-Advanced 2024 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर संस्थान के डायरेक्टर विश्व प्रताप सिंह एवं अभिषेक चंद्रा ने खुशी जताई है और छात्रों को उनकी भविष्य की शैक्षिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी है।