मुजफ्फरपुर: स्वरोजगार एवं शिक्षण कार्य की मुख्य धारा से दिव्यांगजनों को जोड़ने के उद्देश्य से, जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और प्रशिक्षु आईएएस आकांक्षा आनंद द्वारा 51 चलंत दिव्यांगजनों को हरी झंडी दिखाकर मोटराइज्ड साइकिल का वितरण किया गया। मुसहरी प्रखंड स्थित बुनियाद केंद्र में आयोजित इस ट्राईसाइकिल वितरण शिविर को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने अधिक से अधिक चलंत दिव्यांगजनों को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की।

यह जानकारी दी गई कि 193 चयनित योग्य लाभार्थियों में से आज 51 लाभार्थियों को मोटराइज्ड साइकिल प्रदान की गई है। शेष 142 लाभार्थियों को मोटराइज्ड साइकिल का वितरण सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक द्वारा कैंप मोड में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत योग्य लाभार्थियों का चयन करने हेतु जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। सरकार की विहित प्रक्रिया के तहत प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों पर विचार करते हुए नियमानुकूल योग्य लाभार्थियों की सूची समिति द्वारा अनुमोदित की जाती है। चयन प्रक्रिया के तहत अनुमोदित सूची में से लाभार्थियों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया जाता है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

इस योजना के अंतर्गत, ऐसे चलंत दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 60% या इससे अधिक हो, जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, जिनकी अधिकतम वार्षिक आय 2 लाख रु. हो, और जो अपने घर से कम से कम 3 किलोमीटर या अधिक दूरी पर अपना व्यवसाय कर रहे हों अथवा अध्ययनरत हों, उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया जा सकता है। अब ट्राई साइकिल के माध्यम से बच्चे पढ़ाई अथवा व्यवसाय आदि कर अपना जीवन यापन कर सकते हैं।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा दिलीप कुमार कामत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सक्षम मुजफ्फरपुर विनोद कुमार, अंचलाधिकारी मुसहरी, बुनियाद केंद्र मुसहरी और कुढ़नी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD