मुजफ्फरपुर: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के प्रथम उच्चतर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा जून 2023 एवं द्वितीय उच्चतर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा दिसंबर 2023 का आयोजन 15 जून 2024 से 2 जुलाई 2024 तक दो पाली में मुजफ्फरपुर जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों की सूची
- तिरहुत अकैडमी, अघोरिया बाजार, मुजफ्फरपुर
- मारवाड़ी हाई स्कूल, मुजफ्फरपुर
- विद्या विहार हाई स्कूल, मुजफ्फरपुर
- मुखर्जी सेमिनरी, हरी सभा चौक, मुजफ्फरपुर
- द्वारिका नाथ हाई स्कूल, गोला, मुजफ्फरपुर
- अवेदा हाई स्कूल, पक्की सराय, मुजफ्फरपुर
- आर. के. नथुनी भगत हाई स्कूल, बैरिया चौक, मुजफ्फरपुर
स्वच्छ और पारदर्शी परीक्षा हेतु उपाय
परीक्षा का संचालन स्वच्छ, पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त करने के लिए जिला दंडाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है।
परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, पेजर, व्हाइटनर एवं इरेज़र आदि लाने और उनके इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की कड़ाई से तलाशी ली जाएगी और अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे, इसका दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षा अवधि के दौरान मीडिया कर्मियों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।
नियंत्रण कक्ष की स्थापना
परीक्षा के सफल संचालन और प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु पीआईआर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0621-2212377 एवं 2216275 है। नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ये सभी केंद्रों से संपर्क स्थापित करते हुए परीक्षा केंद्रों से समय-समय पर खैरियत प्राप्त कर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराएंगे।
विधि व्यवस्था
संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुजफ्फरपुर परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी परीक्षा केंद्र के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 को लागू करने का आदेश देंगे तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर गश्ती करते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन एवं विधि व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करेंगे।
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की इस पहल का उद्देश्य परीक्षाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना है, जिससे छात्रों को स्वच्छ और सुरक्षित परीक्षा का माहौल मिल सके।