प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून को नालंदा का दौरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा के एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 10 बजे विशेष विमान से गया हवाई अड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा के लिए रवाना होंगे।
यूनिवर्सिटी कैंपस में बने हैलीपैड पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। यहां वह कार्यक्रम में शामिल होंगे और अपने संबोधन से उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री पुनः गया जाएंगे और वहां से विमान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए जुटी हुई हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के विकास, शोध और शिक्षा में हो रहे नवाचारों पर अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही, विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ संवाद भी कर सकते हैं, जिससे उन्हें प्रेरणा और दिशा मिल सके। इस दौरे से नालंदा विश्वविद्यालय और क्षेत्र की प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना है।