मुजफ्फरपुर में बकरीद पर्व के शांतिपूर्ण और सदभावपूर्ण आयोजन के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 17 जून को बकरीद के पर्व को शांति और सदभाव में मनाया जाना चाहिए। इस मौके पर शहर की सफाई, पेयजल की व्यवस्था और बिजली सप्लाई का निर्दिष्ट तौर पर सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही, विधि-व्यवस्था को भी संबंधित रूप से संधारित रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने जिलावासियों से बकरीद पर्व के अवसर पर शांति और सदभाव को बनाए रखने और अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की।

उन्होंने यह भी कहा कि अफवाह फैलाने वाले, सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाले और सामाजिक सद्भाव को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शांति समिति के प्रतिनिधियों से भी सुझाव और फीडबैक लिया।

इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता रविशंकर प्रसाद, बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक सहित कई अन्य प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी और प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD