पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीट परीक्षा से जुड़े पेपर लीक मामले को अत्यंत गंभीर बताया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे केंद्र में भाजपा की सरकार हो या राज्य में, पेपर लीक होना तय है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हिरासत में लिए गए अपराधी ने स्वीकार किया है कि पेपर लीक हुआ है। इस मामले से अभ्यर्थी, अभिभावक, विद्यार्थी और युवा सभी चिंतित हैं। हालांकि, एनडीए सरकार इस मुद्दे को मानने को तैयार नहीं है।
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर ये बातें कहीं। उन्होंने गुरुवार की देर रात पत्नी और बेटी के साथ कोलकाता के लिए प्रस्थान किया। निजी कार्यक्रम के तहत कोलकाता पहुंचे तेजस्वी की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की संभावना है। तेजस्वी यादव दो दिन के प्रवास के बाद पटना लौटेंगे।
बिहार में कानून व्यवस्था पर भी उठाए सवाल
इसके पूर्व, तेजस्वी यादव ने दिन में सोशल मीडिया पर एक अन्य बयान जारी कर बिहार में ‘बनावटी मंगलराज’ होने का आरोप लगाया। उन्होंने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा कि राज्य सरकार को आपराधिक घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है।
अपने बयान में तेजस्वी यादव ने बिहार के विभिन्न जिलों में घटित दस आपराधिक घटनाओं का उल्लेख किया। इनमें बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, अरवल, सीवान, नवादा, मधेपुरा, बख्तियारपुर, शाहपुर एवं पटना शहर में हुई घटनाएं शामिल हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में आपराधिक गतिविधियों की बढ़ती घटनाओं से आम जनता में भय का माहौल है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने और आवश्यक कदम उठाने की मांग की।
तेजस्वी यादव के इन बयानों ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है और आगामी दिनों में इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है। उनकी ममता बनर्जी से संभावित मुलाकात भी राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।