नई दिल्ली: नीट (UG) 2024 में 620 से 720 अंकों के बीच स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या में 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। यह दावा नीट में धांधली के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में किया गया है।
याचिका तन्मया शर्मा, विदुशी शर्मा और सलीम सहित 20 छात्रों की ओर से दाखिल की गई है। इसमें नीट 2023 और 2024 के परिणामों का गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है। याचिका के अनुसार, नीट 2023 में जहां कुल छात्रों में से केवल 0.4 से 0.6 प्रतिशत छात्रों ने 620 से 720 अंकों के बीच स्कोर किया था, वहीं 2024 में यह प्रतिशत बढ़कर 2.5 हो गया है। इस बेतहाशा बढ़ोतरी ने कई आशंकाओं को जन्म दिया है और धांधली की संभावनाओं पर सवाल खड़े किए हैं।
बिहार में नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 9 परीक्षार्थियों से पूछताछ करने की तैयारी की है। ईओयू ने इन सभी को शुक्रवार को नोटिस जारी कर 18 और 19 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईओयू के अधिकारी अब तक मिले साक्ष्यों और गिरफ्तार अभियुक्तों के बयानों के आधार पर इनसे पूछताछ करेंगे।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से नीट 2024 के परिणामों की सीबीआई जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके और शिक्षा प्रणाली की निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके।