पटना: बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार जल्द ही राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां निकालने वाली है। राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में 4 लाख 72 हजार 976 पद रिक्त हैं और इन पदों पर जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन सभी पदों को भर दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, सबसे ज्यादा वैकेंसी शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग में निकाली जाएगी। शिक्षा विभाग में दो लाख से ज्यादा पद खाली हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग में लगभग 65 हजार पदों को भरा जाना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2025 के चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है और इसे पूरा करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
शनिवार को मिली सूचना के अनुसार, लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी। विभागों ने सामान्य प्रशासन विभाग को रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध करा दी है। बिहार के सभी सरकारी विभागों में स्थायी और अस्थायी दोनों तरह के पदों की रिक्तियां शामिल हैं।
शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अलावा गृह, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, परिवहन, राजस्व एवं भूमि सुधार, श्रम संसाधन समेत अन्य कुल 45 विभागों में भी बहाली की जाएगी। सभी विभागों की ओर से अलग-अलग रिक्तियां निकालकर ये पद भरे जाएंगे।
इस बंपर भर्ती अभियान से बिहार के बेरोजगार युवाओं को बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी का मौका मिल सकता है, जिससे राज्य में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी और युवाओं का भविष्य उज्ज्वल बनेगा।