मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक बड़ा रेल हादसा होने की घटना टल गई है। शनिवार की शाम को, समस्तीपुर से नरहन जा रही मालगाड़ी की कपलिंग साढ़े चार बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन के लाइन नंबर दो पर खुल गई। इससे मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, सीडीओ राजीव कुमार और कैरेज विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

मालगाड़ी के कपलिंग खुलने के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई और जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों के बीच हड़कंप फैल गया। गडबड़ी की वजह से मालगाड़ी दो मीटर तक बढ़कर रुक गई, जिस पर लोको पायलट ने तुरंत गुड्स मैनेजर को सूचित किया। अधिकारियों ने जल्दी से संशोधन की कार्रवाई की और मालगाड़ी को फिर से जोड़कर रवाना कर दिया।

घटना के पश्चात, रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग ने इस मामले की जांच शुरू की है और इस हादसे की वजहों का अनुसरण किया जा रहा है। इस दौरान उचित सुरक्षा कार्यवाही की जा रही है ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न घट सकें।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD