उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मिर्जापुर थाना क्षेत्र स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी को जब्त कर लिया गया है। इस यूनिवर्सिटी का क्षेत्रफल 121 एकड़ है और इसकी जमीन और बिल्डिंग की कीमत 4440 करोड़ रुपये है। यह यूनिवर्सिटी अब्दुल वाहिद एजुकेशनल व चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर है, जिसका ED ने अवैध खनन केस के मामले में कुर्क किया है।

ED ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि यह ट्रस्ट पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल और उनके परिवार द्वारा कंट्रोल और मैनेज किया जाता है। इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि जैसे ही हमें आदेश मिलेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल उर्फ हाजी इकबाल के खिलाफ खनन के मामले चल रहे हैं, जिसमें मोहम्मद इकबाल फरार हैं और उनके बेटे जेल में हैं। ED ने मोहम्मद इकबाल की जमीन और मकान को कुर्क कर चुकी है और इस मामले में लगातार कार्रवाई जारी है।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश हैं कि जो आपराधिक किस्म के लोग हैं या जिन्होंने गुंडागर्दी करके किसी प्रकार की संपत्ति अर्जित की है, उस पर कार्रवाई की जाए। इस मामले में ED द्वारा कुर्क की गई संपत्ति के संबंध में न्यायिक कार्रवाई जारी है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD