बिहार में मानसून के दौरान बालू खनन पर चार महीने की रोक लगा दी गई है। इस दौरान बालू का बड़े पैमाने पर भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
खान एवं भू-तत्व विभाग के सचिव, धर्मेंद्र सिंह ने इस फैसले की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी दी कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशानुसार 16 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में बालू खनन को रोकने का उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा और नदी तंत्र को सुरक्षित रखना है।
धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे बालू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
सरकार का यह कदम प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण और अवैध खनन को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।