पटना में हीट वेव और भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सभी स्कूलों को 19 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इससे पहले, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बिहार के सभी स्कूलों को 17 जून तक बंद रखने का आदेश दिया था, और स्कूल 18 जून से खुलने वाले थे। लेकिन अब पटना के डीएम ने छुट्टी को दो दिन और बढ़ा दिया है।
पटना में 8वीं तक के सभी स्कूलों में 19 जून तक छुट्टी pic.twitter.com/gBmB7TIjSv
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) June 17, 2024
पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के लिए यह आदेश जारी किया है, जो कि सिर्फ कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए लागू है। शिक्षकों और कर्मचारियों को स्कूल आना होगा, केवल बच्चों के लिए छुट्टी रहेगी। मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है और दोपहर में बिना जरूरी काम के बाहर निकलने से मना किया है।
गर्मी और हीट वेव को देखते हुए शिक्षक, छात्र और उनके अभिभावक भी स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे हैं। अन्य जिलों में भी डीएम हीट वेव के कारण स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी कर सकते हैं।